Online Hindi Zone: Emergency Calls

मोबाइल में बिना सिम कार्ड (नेटवर्क) के भी  इमरजेंसी कॉल कैसे काम करता है?




ऐसे में इमरजेंसी कॉल भी नेटवर्क के जरिए ही हो सकती है। यानी कि फोन में नेटवर्क न होने के बावजूद यूजर जब कोई इमरजेंसी नंबर डॉयल करता है तो मोबाइल से सिग्नल निकलकर किसी न किसी कंपनी के टॉवर पर पहुंच जाता है। 

यहां जरूरी नहीं है कि आप जिस कंपनी के उपभोक्ता है उसी के टॉवर पर इमरजेंसी कॉल का सिग्नल पहुंचे। सभी टेलिकॉम कंपनियों आपताकाल में एक-दूसरे के टॉवर से इमरजेंसी कॉल को रिसीवर तक पहुंचा देती है।


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो लाईक, कमेंट्स और शेयर करना मत भूलिएगा।


और इस तरह की जानकारी सबसे पहले अपने पास पाने के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Thanks
Admin