छत्तीसगढ़ सुकमा
 28 सितंबर 2019।

छत्तीसगढ़ नक्सली वारदात सुकमा
नक्सली वारदात


चुनावी माहौल के निर्मित होते ही फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की एक  बेहद ही शर्मनाक करतूत सामने आयी है।

अब की बार नक्सलियों ने क्षेत्र में एक शिक्षक की नृशंस हत्या कर दी है। शिक्षक का नाम मुचाकी लिंगा बताया जा रहा है।

यह घटना नक्सल प्रभावित  क्षेत्र  छत्तीसगढ़ सुकमा के जगरगुंडा इलाके की है। शिक्षक जगरगुंडा क्षेत्र के ही बेनपल्ली गांव के प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थे।

पुलिस के मुताबिक हत्या के तरीके को देखकर यह वारदात नक्सली द्वारा कृत प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरी जांच पडताल के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आ पायेगी।


अभी जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक पिछले कई दिनों से शिक्षक को नक्सलियों की तरफ से धमकी दी जा रही थी।

 नक्सलियों को शक था कि शिक्षक पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है और उसी की वजह से नक्सलियों के कई साथी नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी।

सूचना अनुसार 2006 में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुचाकी लिंगा की स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति हुई थी।


जानकारी के मुताबिक मुचाकी का अपहरण बुधवार को ही नक्सलियों ने कर दी थी, आज सुबह उसका शव जंगल में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को अपने हिरासत में  लिया है और घटना की जांच पडताल कर रही है।

इस तरह की समाचार सबसे पहले अपने पास पाने के लिए आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं।

धन्यवाद्।